माधुरी ने ऑफिस में कथित तौर पर शराब पीते भारतपे के अधिकारियों का वीडियो किया शेयर

भारतपे द्वारा बर्खास्त किए जाने के बाद अशनीर ग्रोवर की पत्नी माधुरी जैन ने ऑफिस में कथित तौर पर शराब पीते व धूम्रपान करते सीईओ सुहेल समीर व सह-संस्थापक शाश्वत नकरानी का वीडियो ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, "अब आप मेरे दफ्तर छोड़ने का इंतज़ार किए बिना ये सब कर सकते हैं।" दरअसल, माधुरी पर 'रुपयों की हेराफेरी' का आरोप है।

Load More