मानव इतिहास में पहली बार वायुमंडल में कार्बन डायऑक्साइड का स्तर 415 पीपीएम से पार

अमेरिका स्थित एक लैबोरेटरी के सेंसर्स के अनुसार, वायुमंडल में कार्बन डायऑक्साइड का स्तर 415.26 पीपीएम (पार्ट्स पर मिलियन) पहुंच गया और मानव इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। 2016 में कार्बन डायऑक्साइड का स्तर 400 पीपीएम जबकि 2017 में 410 पीपीएम था। गौरतलब है, तकरीबन 100 साल पहले वायुमंडल में कार्बन डायऑक्साइड की मात्रा 300 पीपीएम थी।

Load More