मालू ने कहा था- रूसी लड़कियां बुलाकर व ब्लू पिल देकर कौशिक का काम तमाम करूंगा: पत्नी
उद्योगपति विकास मालू की पत्नी सान्वी का दावा है कि एक बार विकास ने उनसे कहा था कि वह रूसी लड़कियां बुलाकर और ब्लू पिल देकर ऐक्टर सतीश कौशिक का काम तमाम कर देंगे लेकिन उनके ₹15 करोड़ नहीं लौटाएंगे। उन्होंने कहा, "मैंने अखबार में पढ़ा कि...होली पार्टी पर कौशिक हमारे...घर (फार्महाउस) पर थे इसलिए मैं यह बात सामने लाई।"