'मिट्ठू' नाम का तोता एमपी में हुआ लापता, मालिक ने पता बताने पर रखा ₹10,000 का इनाम

दमोह (मध्य प्रदेश) में 'मिट्ठू' नाम का तोता लापता हो गया है और तोते के मालिक ने उसका पता बताने पर ₹10,000 का इनाम घोषित किया है। तोते के मालिक ने कहा, "मेरा मिट्ठू घर में सभी लोगों का चहेता था...पापा रात में घुमाने ले गए थे...उड़कर पता नहीं कहां चला गया...हम पोस्टर भी लगा रहे हैं।"

Load More