मित्सुबिशी मोटर्स को इस वित्त वर्ष ₹9954 करोड़ घाटे का अनुमान, पजेरो एसयूवी बनाना करेगी बंद

जापानी वाहन कंपनी मित्सुबिशी मोटर्स ने कोविड-19 के कारण दक्षिण-पूर्व एशियाई बाज़ार में बिक्री गिरने के बीच मार्च 2021 तक करीब ₹9,954 करोड़ नुकसान का अनुमान लगाया है। 2002 के बाद यह कंपनी का सबसे बड़ा घाटा हो सकता है। बकौल मित्सुबिशी, वह अगले साल पजेरो एसयूवी क्रॉसओवर मॉडल का उत्पादन और जापान में इसे बनाने वाला प्लांट बंद करेगी।

Load More