शीशे से बने मकान की तस्वीर हुई वायरल; लोगों ने कहा- लंदन का अदृश्य घर

लंदन के एक मकान की तस्वीर वायरल हुई है जिसके सामने वाले हिस्से पर बड़ा सा शीशा लगा हुआ है। लोग इसे 'लंदन का अदृश्य घर' कह रहे हैं जबकि एक रेडिट यूज़र ने कहा, "मैं...इसके...(मकान)...सामने से कई बार गुज़रा हूं...और ईमानदारी से कहूं...तो कभी इसपर...ध्यान नहीं गया।" 2019 के अंत में एक परिवार इस मकान में शिफ्ट हुआ था।

Load More