मुंबई एयरपोर्ट पर अपने हमशक्ल से मिले ऐक्टर गोविंदा, सामने आया वीडियो

अभिनेता गोविंदा ने मुंबई एयरपोर्ट पर मरून सूट पहने और सनग्लासेस लगाए अपने हमशक्ल से मुलाकात की जिसका वीडियो ऑनलाइन सामने आया है। वीडियो में शख्स गोविंदा को गुलदस्ता भेंट करते, उनके पैर छूते और उनके साथ फोटोग्राफरों के सामने पोज़ देते दिखा। एक फैन ने मज़ाक में लिखा, "असली (गोविंदा) कौनसा है?" एक अन्य ने लिखा, "बिल्कुल एक समान।"

Load More