मुंबई यूनिवर्सिटी की गणित परीक्षा के परिणाम में एक छात्रा को मिले 100 में से 115 अंक

मुंबई यूनिवर्सिटी के बीएससी गणित के 5वें सेमेस्टर की हुई परीक्षा के परिणाम में कई छात्र-छात्राओं को 100 में से 100+ अंक मिले हैं। रिज़ल्ट की पीडीएफ फाइल के मुताबिक, आयशा अंसारी को 100 में 115 अंक, रिफा मोमिन को 111 और मारिया को 109 मिले। मुंबई यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने बताया, "छात्र-छात्राओं के संशोधित परिणाम जारी किए जाएंगे।"

Load More