मुकेश अंबानी ने अपने 'राइट हैंड' मनोज मोदी को तोहफे में दी ₹1,500 करोड़ की इमारत: रिपोर्ट

एशिया के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कथित तौर पर मनोज मोदी नामक अपने कर्मचारी को ₹1,500 करोड़ की एक बहुमंज़िला इमारत तोहफे में दी है। यह 22 मंज़िला इमारत मुंबई की प्रीमियम लोकैलिटी नेपियन सी रोड पर स्थित है। अंबानी के 'राइट हैंड' कहे जाने वाले मनोज रिलायंस रिटेल के एक डायरेक्टर हैं।

Load More