मुझसे कहा गया था कि बॉलीवुड में सांवला रंग या तो सेक्सी हो सकता है या नेगेटिव: ईशा गुप्ता
ऐक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने अपने करियर के शुरुआती दिनों को लेकर कहा, "जब मैं बॉलीवुड में आई थी तो ऐसे ऐक्टर्स जिनके साथ मैंने कभी काम नहीं किया था...वो आकर मुझे सलाह देते थे कि 'तू अपना मेकअप थोड़ा गोरा किया कर'।" उन्होंने आगे कहा, "मुझसे कहा गया था कि सांवला रंग या तो सेक्सी हो सकता है या नेगेटिव।"