मुझे 10वीं में 44.5% और 12वीं में 65% अंक मिले थे: आईएएस अफसर अवनीश शरण

रेडियो जॉकी रौनक के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए आईएएस अफसर अवनीश शरण ने बताया है कि उन्हें 10वीं में 44.5% और 12वीं में 65% अंक मिले थे। आरजे रौनक के अनुसार, 10वीं में उनके 76.53% और 12वीं में 64% अंक आए थे। उनके ट्वीट पर पुलिस अफसर प्रणव महाजन ने कहा, "आपका ट्वीट कई ज़ख्मों को हरा कर देगा।"

Load More