मुझे आईएएस बने 8 साल हो गए, मां आज भी चूड़ियां बेचती हैं: आईएएस अधिकारी

आईएएस अधिकारी रमेेश घोलप ने अपनी मां से जुड़ी एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया है, "मुझे आईएएस बने 8 साल हो गए। मां आज भी चूड़ियां बेचती हैं। कहती हैं, यही चूड़ियां बेचकर मिले पैसों से तुझे पढ़ाकर कलेक्टर बनाया है। जब तक हाथ चलेंगे चूड़ियां बेचती रहूंगी।" रमेश फिलहाल कोडरमा (झारखंड) के डिप्टी कमिश्नर हैं।

Load More