मूडीज़ ने भारत का रेटिंग आउटलुक 'स्टेबल' से घटाकर किया 'नेगेटिव'

रेटिंग एजेंसी मूडीज़ इन्वेस्टर्स सर्विस ने भारत की आर्थिक वृ​द्धि में बढ़ते जोखिमों का हवाला देते हुए क्रेडिट रेटिंग आउटलुक 'स्टेबल' से घटाकर 'नेगेटिव' किया है। मूडीज़ सॉवरिन रिस्क ग्रुप वाइस-प्रेसीडेंट विलियम फोस्टर ने कहा, "लंबी अवधि तक आर्थिक वृद्धि सुस्त रहने से आय वृद्धि सुस्त होगी।" हालांकि, फिच रेटिंग्स और एसऐंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने आउटलुक अभी 'स्टेबल' रखा है।

Load More