मूवी माफिया ए** लिकर्स: बहन कंगना को लेकर दिए गए बयान पर ऋचा चड्ढा से रंगोली
रंगोली चंदेल ने ऋचा चड्ढा के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने उनकी बहन कंगना रनौत के संदर्भ में कहा था कि वह सार्वजनिक मंच पर किसी से शाब्दिक लड़ाई नहीं लड़ सकतीं। रंगोली ने कहा, "कंगना ने अपनी आज़ादी पाने के लिए 14 साल कड़ी मेहनत की...और यहां कुछ बेरोज़गार ऐक्टर्स हैं, मूवी माफिया ए** लिकर्स (चाटुकार)।"