मेघालय में अवैध कोयला खनन रोकने के लिए सीएपीएफ की 10 कंपनी तैनात करें: केंद्र से एचसी
मेघायल हाईकोर्ट ने राज्य में कोयले के अवैध खनन व उसके परिवहन पर रोक लगाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 10 कंपनी तैनात करने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए बुधवार को यह निर्देश दिया। मामले की अगली सुनवाई 27 अप्रैल को होगी।