मेरा 9 किलो वज़न बढ़ गया, आदित्य की मौत के बाद से मैं ठीक से नहीं सोई हूं: ऐक्ट्रेस सुबुही

ऐक्ट्रेस सुबुही जोशी ने बताया है कि अपने करीबी दोस्त और ऐक्टर आदित्य सिंह राजपूत की मौत के बाद से वह ठीक से नहीं सो पाई हैं। उन्होंने कहा, "मुझे अब भी भरोसा नहीं हो रहा कि आदित्य हमारे साथ नहीं है...पिछले कुछ हफ्तों में मेरा वज़न 9 किलोग्राम बढ़ गया।" आदित्य 22-मई को अपने घर पर मृत मिले थे।

Load More