मेरा मतलब 'शोले' था: देखने के लिए 3 फिल्मों की सूची में 'छोले' लिखने पर ब्रिटिश उच्चायुक्त

भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त ऐलेक्स एलिस ने ट्विटर पर फिल्म 'शोले' को 'छोले' लिख दिया और दूसरे ट्वीट में लिखा, "मेरा मतलब 'शोले' था।" उन्होंने लिखा था, "1. 'छोले', 2. 'चुपके चुपके' और 3. मुझे हिंसा पसंद नहीं लेकिन 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' देखूंगा ताकि क्रिकेट में विपक्षियों को मज़ाक में कुछ कह सकूं।" दरअसल, उन्होंने फिल्मों के सुझाव मांगे थे।

Load More