मेरी मातृभूमि भारत के लिए: 'द एलीफेंट विस्परर्स' के ऑस्कर जीतने पर निर्देशक कार्तिकी
भारत की 'द एलीफेंट विस्परर्स' के ऑस्कर जीतने पर निर्देशक कार्तिकी गोंज़ालवेज़ ने भाषण में कहा है, "यह मेरी मातृभूमि भारत को समर्पित है।" उन्होंने कहा, "मैं आज यहां हमारे और हमारी प्राकृतिक दुनिया के बीच के खास संबंध पर बोलने के लिए हूं...आदिवासियों और जानवरों पर प्रकाश डालने वाली हमारी फिल्म को मान्यता देने के लिए अकैडमी को धन्यवाद।"