शमी भाई आज तो बिरयानी बनती है: रोहित ने शमी को दिया तीसरे टी-20I में जीत का श्रेय
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ लगातार दो छक्के लगाकर भारत को जीत दिलाने वाले रोहित शर्मा ने कहा है कि पेसर मोहम्मद शमी के आखिरी ओवर ने भारत को जीत दिलाई। गौरतलब है, शमी ने आखिरी 4 गेंदों में केवल 1 रन दिया था। रोहित ने शमी के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर लिखा, "शमी भाई आज तो बिरयानी बनती है 😉।"