मेरे बहुत दुश्मन हैं, ट्रांसफर कर परेशान किया गया: फेयरवेल स्पीच में एमपी एचसी के चीफ जस्टिस

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि मलिमथ ने अपनी फेयरवेल स्पीच में कहा है, "कुछ लोगों ने कई महीनों और वर्षों तक मेरे करियर पर बुरा असर डालने की कोशिश की।” उन्होंने कहा, "परेशान करने के लिए मेरे कई ट्रांसफर किए गए...लेकिन वे मुझे परेशान नहीं कर सके। उन्होंने कहा, "मेरे बहुत दुश्मन हैं...और मुझे इस पर गर्व है।"

Load More