मैं कोच होता तो बुमराह को 9 बजे गुड नाइट कहता, हार्दिक को 10 बजे ड्रिंक के लिए ले जाता: युवराज
युवराज सिंह ने कहा है कि खिलाड़ियों के साथ उनके व्यक्तित्व के अनुसार पेश आना पड़ता है। उन्होंने कहा, "मैं कोच होता तो बुमराह को रात 9 बजे 'गुड नाइट' कहता...और हार्दिक को 10 बजे ड्रिंक के लिए ले जाता।" उन्होंने कहा कि मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों के पास कोई नहीं है जिससे वे बात कर सकें और सलाह लेे सकें।