मैं जाति के आधार पर तीन बार सीएम नहीं बना, अपनी जाति का इकलौता विधायक हूं: गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को जयपुर में एक कार्यक्रम में कहा, "मैं तीसरी बार मुख्यमंत्री बना, जाति-पाति के आधार पर नहीं बन पाता हूं...मेरी जाति का केवल एक विधायक है, वो भी मैं खुद हूं।" गहलोत ने कहा, "छत्तीस कौम...प्रदेशवासी मुझे प्यार नहीं करते तो मैं आपके सामने बात करने की स्थिति में नहीं होता।"