मैंने 'राम लखन' बिना किसी स्क्रिप्ट के बनाई थी और फिल्म ब्लॉकबस्टर बन गई: सुभाष घई
निर्देशक सुभाष घई ने फिल्म 'राम लखन' पर कहा है कि उनके पास सिर्फ आइडिया था, लेकिन उस समय उनके पास कोई कहानी नहीं थी। उन्होंने कहा, "आज सभी को एक बंधी स्क्रिप्ट चाहिए...मैंने बिना स्क्रिप्ट के फिल्म बनाई...और यह ब्लॉकबस्टर बन गई।" गौरतलब है, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ व माधुरी दीक्षित अभिनीत इस फिल्म ने 33-वर्ष पूरे कर लिए।