मज़ाक-मज़ाक में अपलोड किए गए वीडियो से युवती का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज

बीरभूम (पश्चिम बंगाल) में पैर के अंगूठे को मज़ाक-मज़ाक में चटकाकर उसका वीडियो अपलोड करने वाली युवती चैताली का नाम 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में दर्ज हो गया है। दरअसल, चैताली ने अपने बाएं पैर के अंगूठे को एक मिनट में 116 बार चटकाया था। चैताली को 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' से प्रमाण-पत्र, मोमेंटो, मेडल और आईडी कार्ड मिला है।

Load More