ये किराए के टट्टू हैं: G7 समिट से पहले कनाडा में खालिस्तानियों के प्रदर्शन पर हरदीप पुरी

कनाडा में जी7 समिट से पहले खालिस्तान समर्थकों के प्रदर्शन करने को लेकर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है, "ये किराये के टट्टू हैं, इन्हें गंभीरता से न लें।" कनाडा के कैननास्किस में सोमवार से जी7 समिट शुरू हो रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को साइप्रस दौरा खत्म कर कनाडा पहुंचेंगे।

Load More