ये हैं दुनिया की 10 सबसे महंगी घड़ियां, इनकी कीमत में बन जाएंगी 'सैयारा' जैसी 54 फिल्म
दुनिया की सबसे महंगी घड़ी Graff Diamonds Hallucination है, जिसकी कीमत ₹484 करोड़ है। टॉप-10 लग्जरी वॉचेस में Graff, Patek Philippe, Breguet, Chopard, Rolex, Jacob & Co. जैसी ब्रांड्स शामिल हैं। इन 10 घड़ियों की कुल कीमत ₹2452 करोड़ से ज्यादा है। इतने बजट में 'सैयारा' जैसी 54 फिल्म बनाई जा सकती हैं। इन घड़ियों में हीरे-जवाहरात जड़े हैं।