ये हैं दुनिया की 5 सबसे महंगी बिकने वालीं बार्बी डॉल

'न्यूज़बाइट्स' के अनुसार, 'दुनिया की सबसे महंगी' बार्बी डॉल 'स्टेफानो कैंटुरी बार्बी' है जिसने दुर्लभ गुलाबी हीरे से बना चोकर पहना था, ₹2.59 करोड़ में बिकी थी। 160-हीरों से जड़ी बेल्ट पहने 'डी बीयर्स बार्बी' ₹72 लाख, 'गाला एबेंड बार्बी' ₹7.85 लाख, 'लोरेन श्वार्ट्ज बार्बी' ₹6.43 लाख और पहली बार्बी जो पहले ₹257 में लेकिन बाद ₹23 लाख में बिकी।

Load More