ये हैं स्मॉलकैप SIP निवेशकों के लिए टॉप 3 फंड्स, दिया है 29% सालाना से अधिक का रिटर्न

फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार, निप्पॉन इंडिया स्मॉलकैप फंड, बंधन स्मॉलकैप फंड और इन्वेस्को इंडिया स्मॉलकैप फंड तीन ऐसे फंड्स हैं जिन्होंने स्मॉलकैप सेगमेंट में पिछले 5 वर्षों में अच्छा रिटर्न दिया है। बकौल रिपोर्ट, सालाना आधार पर निप्पॉन इंडिया स्मॉलकैप ने 24.31%, बंधन स्मॉलकैप ने 29.3% और इन्वेस्को इंडिया स्मॉलकैप ने 27.58% का रिटर्न दिया है।

Load More