यूके के शोधकर्ताओं ने बनाया 15 सेकेंड में हृदय रोग पकड़ने वाला AI स्टेथोस्कोप

यूके के शोधकर्ताओं ने एआई तकनीक से लैस एक खास स्टेथोस्कोप बनाया है जो सिर्फ 15 सेकेंड में तीन तरह की हृदय संबंधी बीमारियों जैसे हार्ट फेल्योर, हार्ट वॉल्व डिज़ीज़ और असामान्य हार्ट रिदम्स का पता लगा सकता है। यह डिवाइस ईसीजी रिकॉर्ड करता है और हृदय में बह रहे खून की आवाज़ कैप्चर करता है।

Load More