यूके से मॉरीशस पहुंचे 6 वर्षीय बच्चे के बैग से मिला 14 किलो गांजा, हिरासत में लिया गया
ब्रिटेन से मॉरीशस पहुंचे 6 वर्षीय बच्चे के बैग से करीब 14 किलोग्राम गांजा मिलने के बाद उसे वयस्कों के साथ हिरासत में लिया गया है। सात लोगों के सूटकेस से कुल 161 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया जिसकी कीमत लगभग £1.6 मिलियन (करीब ₹18 करोड़) आंकी गई है। इसमें बच्चे की मां और उसका रोमानियाई साथी भी शामिल है।