यूक्रेन को $322 मिलियन के हथियार देगा अमेरिका, प्रस्ताव को दी मंज़ूरी
अमेरिका ने यूक्रेन को एयर डिफेंस सिस्टम बढ़ाने और बख्तरबंद लड़ाकू वाहन उपलब्ध कराने के लिए $322 मिलियन के प्रस्तावित हथियार बिक्री को मंज़ूरी दे दी है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के मुताबिक, यूक्रेन पर बढ़ते रूसी हमलों के मद्देनज़र यह फैसला लिया गया और इसमें $150 मिलियन बख्तरबंद गाड़ियों की मरम्मत और $172 मिलियन एयर डिफेंस सिस्टम के लिए है।