यूक्रेन को दे दिया अपना अधिकतर गोला-बारूद, भारत के सामने 4 दिन भी नहीं टिक पाएगा पाक: रिपोर्ट

खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के पास इतना भी गोला-बारूद नहीं बचा है कि वह किसी पूर्ण युद्ध में महज़ चार दिन भी टिक सके। दरअसल, फरवरी-मार्च 2023 के बीच पाकिस्तान ने 42,000 बीएम-21 रॉकेट, 60,000 155-एमएम हॉवित्ज़र शेल्स और 1.3 लाख 122-एमएम रॉकेट यूक्रेन को भेजे जिससे उसे $364 मिलियन की कमाई हुई लेकिन उसका सैन्य भंडार घट गया।

Load More