यूक्रेन ने की रूस की नेवी के डिप्टी हेड की हत्या

रूस के कुर्स्क क्षेत्र के गवर्नर ओलैग कोज़ेमियाको ने कहा है कि यूक्रेन ने कुर्स्क में रूसी नेवी के डिप्टी हेड मेजर जनरल मिखाइल गुडकोव की हत्या कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूक्रेनी सीमा से सटे कोरेनेवो में कमांड पोस्ट पर यूक्रेन की सेना ने हमला किया था जिसमें मेजर जनरल गुडकोव की मौत हुई है।

Load More