योगगुरु रामदेव को गाली देते दिखे बिहार की यूनिवर्सिटी के वीसी; वीडियो हुआ वायरल

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (बिहार) के वीसी प्रोफेसर दिनेश चंद्र राय का एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया है जिसमें वह योगगुरु रामदेव को गाली देते दिख रहे हैं। वीसी ने कहा, "रामदेव जब से व्यापारी बन गए...तब से उनसे चिढ़ता हूं।" आरजेडी ने यह वीडियो शेयर कर लिखा, "बीजेपी की पालकी ढो रहे...रामदेव को…गाली देता आरएसएस का कुलपति।"

Load More