यूज़र का दावा- पानी में नींबू तैरने का मतलब घर में पॉज़िटिव एनर्जी है; डॉक्टर ने किया खंडन

X पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर कर दावा किया है, "अगर पानी में नींबू डालने पर वह तैर रहा है तो आपके घर में पॉज़िटिव एनर्जी है।" इस पर पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट और डॉक्टर अनुज कुमार ने बताया, "नींबू सादे पानी में डूब जाएगा और खारे पानी में तैरता है। इसका नेगेटिव/पॉज़िटिव एनर्जी से कोई लेना-देना नहीं है।"

Load More