यूज़र ने कहा- शाहरुख सर लड़कियों को खुश करने के लिए क्या करना चाहिए?; उन्होंने दिया जवाब
X पर एक यूज़र ने अभिनेता शाहरुख खान से गुरुवार को पूछा, "शाहरुख सर लड़कियों को खुश करने के लिए क्या करना चाहिए?" इस पर उन्होंने कहा, "मेरा गाना ट्राय कर।" शाहरुख के जवाब पर कई यूज़र्स ने गानों की लिस्ट शेयर की। एक यूज़र ने कहा, "सर और वो लेजेंडरी पोज़ भी तो चल सकता है।"