यूट्यूब से पिछले 3 वर्षों में ₹21,000 करोड़ कमा चुके हैं भारतीय क्रिएटर्स

यूट्यूब के सीईओ नील मोहन ने बताया है कि कंपनी ने भारत में बीते 3-वर्षों में क्रिएटर्स-कलाकारों को ₹21,000 करोड़ की पेमेंट की है। बकौल मोहन, भारतीय क्रिएटर्स की ग्रोथ व दुनियाभर में पहुंच बढ़ाने के लिए अगले 2-वर्षों में अतिरिक्त ₹850 करोड़ का निवेश किया जाएगा। बकौल रिपोर्ट्स, 2024 में 10 करोड़+ भारतीय यूट्यूब चैनलों ने कंटेंट पब्लिश किए।

Load More