युद्ध जैसी स्थिति से निपटने को लेकर कल होगी मॉक ड्रिल, जानें सायरन बजने पर क्या करें
पाकिस्तान से संभावित युद्ध के हालात के बीच 7 मई को देश में युद्ध जैसी आपात स्थिति की मॉक ड्रिल होगी। युद्ध सायरन बजने पर नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर जाना, अफवाहों से बचना और प्रशासन के निर्देशों का पालन करना होगा। छात्र और आम लोग इस सिविल डिफेंस प्रशिक्षण में भाग लेंगे। ब्लैकआउट का भी अभ्यास किया जाएगा।