यूपी के कानपुर में हुई संस्कारी शादी, वर पक्ष की मांगो से आश्चर्यचकित हुआ वधु परिवार
कानपुर (उत्तर प्रदेश) में हुई एक शादी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। दूल्हे ने दहेज की नहीं, बल्कि सादगी और परंपरा निभाने की शर्तें रखीं। बिना प्री-वेडिंग शूट, अश्लील संगीत और दिखावे के शादी हुई। इस हिंदू संस्कार वाले विवाह में रीति-रिवाजों का सम्मान हुआ और सामाजिक संदेश भी दिया गया।