यूपी की क्रिकेट एकेडमी में बैटिंग करते समय 13 वर्षीय लड़के के सीने में लगी बॉल, हुई मौत
शामली (यूपी) की एक क्रिकेट एकेडमी में शुक्रवार को नेट पर बैटिंग करते समय अबुजर नामक 13-वर्षीय लड़के के सीने में लेदर की बॉल लग गई जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा। इसके बाद परिजन अबुजर को एक निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार ने पोस्टमॉर्टम कराए बिना ही शव को दफना दिया।