यूपी के गोरखपुर में ज़ोरदार धमाके जैसी आवाज़ होने से सहमकर घरों से बाहर निकले कई गांवों के लोग

गोरखपुर (यूपी) में मंगलवार सुबह करीब 9 बजे एक ज़ोरदार धमाके जैसी आवाज़ सुनी गई जिसके बाद कई गांवों के लोग सहमकर अपने घरों से बाहर निकल आए। इसे लेकर अपर ज़िलाधिकारी विनीत सिंह ने बताया, "एयरफोर्स का रूटीन अभ्यास चल रहा है...लड़ाकू विमान की अत्यधिक गति होने से सुपरसोनिक बूम आवाज़ सुनाई पड़ती है...घबराने/डरने की ज़रूरत नहीं है।"

Load More