यूपी के चर्चित CO अनुज चौधरी को बनाया जाएगा ASP: रिपोर्ट्स
उत्तर प्रदेश के चंदौसी में तैनात चर्चित पुलिस अफसर सीओ अनुज चौधरी को सरकार प्रमोशन देने जा रही है। बकौल रिपोर्ट्स, उन्हें डीएसपी रैंक से प्रमोट कर एएसपी बनाया जाएगा। गौरतलब है, चौधरी के बयान 'होली साल में एक बार आती है, जुमा 52 बार आता है' को लेकर विवाद हुआ था जिसका मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समर्थन किया था।