यूपी की दलित किशोरी को केरल ले जाकर रची गई आतंकी बनाने की साज़िश: पुलिस
प्रयागराज (यूपी) पुलिस ने बताया है कि एक दलित किशोरी को बहला-फुसलाकर केरल ले जाकर उसका धर्म परिवर्तन कराया गया और उसे आतंकी बनाने की साज़िश रची गई। लड़की भागने में सफल रही और मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उसकी मां ने बताया था कि बेटी को पैसों का लालच देकर केरल ले जाया गया था।