यूपी की पेपर मिल में हुआ तेज़ धमाका, शिफ्ट इंचार्ज की हुई मौत व 4 कर्मचारी झुलसे
मुज़फ्फरनगर (यूपी) में वीर बालाजी पेपर मिल में हुए तेज़ धमाके में मिल के शिफ्ट इंचार्ज अंकित शर्मा की मौत हो गई 4-कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए हैं। धमाके में मशीन के पार्ट बिखर गए और दीवार का एक हिस्सा भी गिर गया। परिजन के अनुसार, दूसरे स्टाफ के नहीं आने पर अंकित को मिल में रोका गया था।