यूपी के प्राइमरी शिक्षकों के लिए दूसरे ज़िले में ट्रांसफर का मौका, 12 जून तक कर सकेंगे अप्लाई
यूपी के परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के अंतर-जनपदीय स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन 9 से 12 जून तक होंगे। इस स्थानांतरण के लिए 6-7 जून तक आरटीई मानकों के आधार पर छात्र-शिक्षक अनुपात गणना कर शिक्षक-शिक्षिकाओं की ज़रूरत वाले और अधिक शिक्षक वाले ज़िलों को चिह्नित करते हुए सूची ऑनलाइन प्रदर्शित की जाएगी। स्थानांतरण सूची 16-जून को जारी होगी।