यूपी के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में अविवाहित महिला रिक्रूट्स का भी हुआ प्रेग्नेंसी टेस्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोरखपुर (यूपी) पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में सोमवार से 513 महिला रिक्रूट्स की ट्रेनिंग शुरू हुई जिससे पहले डीआईजी रोहन पी ने विवाहित-अविवाहित महिला आरक्षियों के गर्भधारण की जांच का निर्देश दिया। बकौल रिपोर्ट्स, कुछ आरक्षियों की जांच भी हो गई लेकिन तभी इसकी जानकारी मुख्यालय को हुई और आईजी (ट्रेनिंग) ने डीआईजी का आदेश निरस्त कर दिया।