यूपी के बीजेपी नेता 'बम-बम' के गले लगने वाली महिला आई सामने, बताया वायरल वीडियो का सच

गोंडा (यूपी) के बीजेपी ज़िला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप उर्फ ​​'बम-बम' के गले लगने वाले वायरल वीडियो में दिखी महिला ने कहा है, "लखनऊ से लौटी थी, मेरी तबीयत खराब थी।" महिला बोली, "मैंने हील सैंडल पहने हुए थे, सीढ़ियां चढ़ते वक्त मुझे चक्कर आने पर उन्होंने मुझे सहारा दिया...वह पिता तुल्य हैं।" बकौल महिला, मामले में शिकायत की है।

Load More