यूपी के मेरठ में एक के बाद एक 5 विस्फोटों से दहला इलाका, मकान की छत उड़ी
मेरठ (यूपी) के कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर एक घर में एक के बाद एक 5 विस्फोटों से इलाका दहल उठा। धमाके इतने तेज़ थे कि मकान की छत व दीवारें उड़ गईं। कुछ देर में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और मकान मालिक घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाई है।