यूपी की मस्जिद में मिला 'स्पीकर से आवाज़ आई तो लाशें गिनने के लिए तैयार रहना' लिखा पत्र
गाज़ियाबाद (यूपी) की एक मस्जिद में शनिवार सुबह एक पत्र मिला जिसमें लिखा है, "अगर मस्जिद के स्पीकर से आवाज़ आई तो लाशें गिनने के लिए तैयार रहना।" उसमें 'फ्रॉम सनातनी व ॐ' भी लिखा हुआ है। पुलिस ने मस्जिद के आसपास फोर्स तैनात कर जांच शुरू कर दी है। बकौल पुलिस, यह किसी की शरारत भी हो सकती है।