यूपी के शिक्षा अधिकारी ने की 12वीं में कम नंबर लाने वाले बेटे की तारीफ, वायरल हुआ पोस्ट
अलीगढ़ (यूपी) के शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने 60% अंक के साथ 12वीं कक्षा पास करने वाले अपने बेटे को X पोस्ट में शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा, "मैंने उसे बताया कि मैं नाराज नहीं हूं...तुम्हारे 60% नंबर हैं...मेरे स्नातक में 52% ही थे...हाईस्कूल में 60% और इंटर में 75% नंबर थे। ज़िन्दगी ज्ञान की नहीं...धैर्य की परीक्षा है।"